Advertisement

4 पत्नियों ने पति के साथ किया ऐसा 'खेल', वीडियो हुआ वायरल

आप कहीं जाएं और आपके जैसे ही कपड़े पहने हुए कोई दिख जाए तो आपका रिएक्‍शन क्‍या होगा? एक ऐसा ही वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. जहां एक रेस्‍टोरेंट के अंदर एक के बाद एक, चार लोग एक जैसी टीशर्ट पहनकर पहुंचे. दरअसल, कुछ महिलाएं अपने पति के साथ वहां आई थीं. इन सभी महिलाओं के पति ने एक जैसे कपड़े पहने थे.

सभी पुरुष काले और सफेद रंग की टीशर्ट पहनकर रेस्‍टोरेंट में पहुंचे (Twitter/eliistender10) सभी पुरुष काले और सफेद रंग की टीशर्ट पहनकर रेस्‍टोरेंट में पहुंचे (Twitter/eliistender10)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • दुबई का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
  • सभी पुरुष काले-सफेद रंग की टीशर्ट पहनकर पहुंचे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई देता है कि रेस्‍टोरेंट में महिलाएं अपने पतियों को एक ही जैसी 'मैचिंग टीशर्ट' में लेकर पहुंच गईं. हालांकि, पतियों को भी इस बात का अहसास नहीं था कि उनकी पत्‍नियों ने उनके साथ यह प्रैंक किया है.

रेस्‍टोरेंट में बैठे सभी पति एक दूसरे को देख हंस-हंस कर लोटपोट हो गए. वायरल वीडियो दुबई का बताया जा रहा है. चार व्‍यक्ति बिल्‍कुल एक जैसी 'मैचिंग टीशर्ट' पहने दिखते हैं. 

Advertisement

दरअसल, इस वीडियो में महिलाओं का एक ग्रुप खुद तो एक-दूसरे से अलग आउटफिट पहनकर रेस्‍टोरेंट में पहुंचा. लेकिन पति 'मैचिंग टीशर्ट' में आए. वीडियो को देख यह बात साफ लग रही है कि इस प्रैंक के बारे में इन महिलाओं के पतियों को बिल्‍कुल भी जानकारी नहीं थी. 

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्‍स सफेद और काले रंग की टीशर्ट पहनकर रेस्‍टोरेंट में बैठा है. इसके बाद एक शख्‍स उनके जैसी ही मैचिंग टीशर्ट पहनकर रेस्‍टोरेंट में एंट्री करता है. इसके बाद तीसरा... फिर चौथा शख्‍स ठीक वैसी ही मैचिंग टीशर्ट में अंदर आता है.

यह पूरा माजरा एक वीडियो में रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद तो चारों ही लोग एक दूसरे को देखकर जोर-जोर से हंसने लगे.


इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने अपने वो फोटो शेयर करने शुरू कर दिए, जहां वे एक जैसे कपड़े पहनकर पहुंच गए थे. वहीं कई लोगों ने महिलाओं के प्रैंक आइडिया की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट किया, आखिर सभी एक जैसी टीशर्ट पहनने के लिए माने कैसे? मैं तो बिल्‍कुल भी नहीं मानता. 

Advertisement

वैसे यह वीडियो कब का है, यह तो स्‍पष्‍ट नहीं है. लेकिन इसे ट्विटर यूजर Giles Paley-Phillips (@eliistender10) ने शेयर किया. ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो दुबई का है. इसे अब तक ट्विटर पर ही डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं. 


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement