Advertisement

राजस्थान: चुनाव जीतने के बाद रोने लगी महिला प्रत्याशी, मीडिया के सामने नहीं न‍िकल पा रहे थे बोल

राजस्थान में एक अजीब वाकया देखने को म‍िला जहां पंचायती राज के चुनाव में जैसे ही प्रधान पद महिला प्रत्याशी को खबर मिली कि उसने जीत हासिल कर ली है तो वह अधिकारियों और समर्थकों को बीच रोने लगी.

उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • चुनाव जीतने के बाद रोने लगी महिला प्रत्याशी
  • पंचायत समिति में कांग्रेस की लता कंवर लगातार दूसरी बार बनी थी प्रधान

जीत की ख़ुशी में लोगों को हंसते हुए, जश्न मनाते हुए देखा होगा लेकिन राजस्थान के धौलपुर जिले में इसके उलट देखने को मिला. यहां पंचायती राज के चुनाव में जैसे ही प्रधान पद महिला प्रत्याशी को खबर मिली कि उसने जीत हासिल कर ली है तो वह अधिकारियों और समर्थकों को बीच रोने लगी और इतनी भावुक हो गई कि उनको मीडिया के सामने बोला नहीं जा रहा था.

Advertisement

दरअसल, धौलपुर जिले की राजाखेड़ा पंचायत समिति राजाखेड़ा में प्रधान पद का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुआ जिसमें कांग्रेस की लता कंवर उर्फ़ चारु तौमर प्रधान बनी हैं.

दूसरी बार जीतने पर झलके खुशी के आंसू 

विजयश्री हासिल करते ही प्रधान लता कंवर के खुशी के आंसू झलक गए और वह इतनी भावुक हो गई कि मीडिया के सामने ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी. लता कंवर लगातार दूसरी बार राजाखेड़ा पंचायत समिति की प्रधान बनी हैं.

राजाखेड़ा पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए 25 में से कांग्रेस की लता कंवर को 21 मत मिले जबकि भाजपा की सुधा को केवल चार मत पर ही संतोष करना पड़ा. राजाखेड़ा पंचायत समिति के चुनावी नतीजों में कांग्रेस को 19 सीटें, भाजपा को 4 और निर्दलीय को 2 सीटें मिलीं थी जिनमें शनिवार को प्रधान पद के चुनाव में निर्दलीयों ने भी अपना समर्थन कांग्रेस को दे दिया. 

Advertisement

समर्थकों के सामने इतनी भावुक हो गईं कि वह रोने लग गईं

चुनाव प्रकिया राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें नामंकन के बाद पंचायत समिति सदस्यों का मतदान कराया गया. मतगणना के बाद चुनाव जीतने की ख़ुशी में लता कंवर अधिकारियो और समर्थकों के सामने इतनी भावुक हो गई कि वह रोने लग गई. काफी देर बाद लता कंवर जब सामान्य हुई तो उन्हें गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई. 

जीत के बाद रोते हुए नव निर्वाचित प्रधान लता कंवर उर्फ़ चारु तोमर ने बताया कि सबसे पहले तो भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. उसके बाद बाबूजी, खोंची बाबू जी, रोहित बोहरा जी, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे दूसरी वार मौका दिया है. क्षेत्र में शिक्षा मेरी प्राथमिकता रहेगी. जब तक गांव हर बच्चा शिक्षित नहीं होगा, तब तक सही मायने में विकास नहीं माना जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement