Advertisement

इस बच्चे के हैं 4 पैर और 2 लिंग, मां ने बताया भगवान का वरदान

अब इसके पीछे विज्ञान मानें या कुदरत का करिश्मा, कर्नाटक में एक महिला ने एक अनूठे बच्चे को जन्म दिया है. जानेंगे तो विश्वास नहीं कर पाएंगे...

Representational Image Representational Image
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

अजीबो गरीब शारीरिक बनावट वाले नवजातों के पैदा होने की खबरें अक्सर आती रहती है लेकिन कर्नाटक में जिस बच्चे का जन्म हुआ है, उसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे.

आमतौर पर छोटे बच्चों को देखकर बच्चे क्यूट या प्यारा शब्द मुंह से निकलता है लेकिन इस बच्चे को देखने वालों का मुंह खुला रह गया. उन्हें समझ नहीं आया कि वे इस बच्चे के मां-बाप को बधाई दें या सांत्वना...

Advertisement

मामला कर्नाटक के रायचूर जिले का है. यहां हाल ही में एक महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, उसके 4 पैर हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि बच्चे के एक नहीं, दो लिंग हैं.

देखिए अनोखा बच्चा, जिसके माथे पर है दिल का निशान

खबरों के मुताबिक रायचूर जिले की सिंधानूरे के पुलादिनी गांव निवासी 26 वर्षीय चेन्नाबासवा और 23 वर्षीय ललितम्मा को शनिवार को बेटा पैदा हुआ. नॉर्मल डिलीवरी से हुए इस असमान्य बच्चे के 4 पैर और 2 लिंग हैं. अजीबोगरीब शारीरिक बनावट वाले बच्चे की मां का कहना है कि ये बच्चा भगवान का दिया तोहफा और इसे वरदान समझकर हम स्वीकार करते हैं. बच्चे के जन्म के बाद ही उसे बेल्लारी के विजयनगरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया.

अनोखा रिकॉर्ड, 64 साल की उम्र में बनी मां

Advertisement

बच्चे की डिलिवरी कराने वाले सर्जन वीरुपक्षा का कहना है कि परिजनों को मनाने के बाद बच्चे को वीआईएमएस में रेफर किया जहां उसे सर्जन्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. सर्जन्स की एक टीम बच्चे की देखरेख में लगी हुई है. ये हमारे लिए चैलेंजिंग केस है. उम्मीद करते हैं कि बच्चा जल्द नॉर्मल हो जाए.

अजब MP में बना ये गजब रिकॉर्ड

वहीं बच्चे की मां का कहना है कि 3 साल पहले जन्मा उनका पहला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. हमारे पास मंहगे इलाज के लिए पैसा नहीं है इसलिए परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों की सलाब पर बच्चे को इलाज के लिए वीआईएमएस ले आए हैं. यह बच्चा मेरे लिए बहुत खास है और हमारे लिए भगवान के दिए तोहफे जैसा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement