जेल में निकला चांद...सातों जनम के वादे के साथ खोला करवा चौथ का व्रत
शादी में लिए सात वचनों को शादीशुदा जोड़ा किस तरह से जिंदगी भर निभाता है इसका अनोखा उदाहरण गाजियाबाद की डासना जेल में देखने को मिला. जहां महिला कैदियों ने तो अपने पतियों के लिए करवाचौथ का व्रत रखा ही, वे महिलाएं भी जेल पहुंची जिनके पति वहां कैद थे.
महिलाओं ने एक-दूसरे के हाथों पर लगाई मेहंदी