मुंबई में चल रही है दुनिया की सबसे मोटी महिला को पतला करने की जुगत
कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे वजनी और मोटी महिला इमान अहमद को सफलतापूर्वक मिश्र से मुंबई लाया गया. मुंबई के एक निजी अस्पताल में इमान अहमद का ऑपरेशन के जरिये वजन कम किया जा रहा है. अहमद 25 वर्षों से घर से बाहर नहीं निकली थीं. अहमद की सर्जरी मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में हो रही है. मुम्बई के बैरियाट्रिक सर्जन ने इमान के केस को हैंडल करने के बाद उसका इलाज करने की ठानी है. डॉ. लकड़ावाला को उम्मीद हैं तीन साल के भीतर इमान का वजन 400 किलो तक काम किया जा सकेगा. इसके लिए वह बैरियाट्रिक सर्जरी की मदद लेंगे. देखें अहमद की तस्वीरें...
दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद