Advertisement

'दुनिया का सबसे डरावना टीचर', इनकी शक्‍ल देख डर जाते हैं बच्‍चे!

.... क्‍योंकि चेहरे पर टैटू हैं, एक बच्‍चे को तो उनके डरावने सपने भी आ चुके हैं. इस वजह से टीचर को अब स्‍कूल में पढ़ाने से बैन किया गया है, आखिर इस 'डरावने' टीचर की कहानी क्‍या है? आइए आपको बताते हैं.

सेलवेन हेलीन टीचर हैं, उनका लुक बहुत खतरनाक है (AFP) सेलवेन हेलीन टीचर हैं, उनका लुक बहुत खतरनाक है (AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 51 लाख रुपए का कर चुके हैं टैटू पर खर्चा
  • अब तक 460 घंटे किए हैं टैैटू बनवाने में खर्च

World's most terrifying Teacher: एक शख्‍स को पढ़ाने से बैन कर दिया गया गया है, अब यह टीचर 6 साल से कम उम्र के बच्‍चों को नहीं पढ़ा सकता है. अब इसका कारण भी जान लीजिए.

दरअसल, 6 साल से कम उम्र के बच्‍चों को ये टीचर बहुत 'डरावना' लगता है. क्‍योंकि उसने अपने शरीर पर बहुत सारे टैटू करवा रखे हैं, वहीं इस 'डरावने टीचर' ने बॉडी भी मॉडिफाई करवाई है. 

Advertisement

इस शख्‍स का नाम है, सेलवेन हेलीन (Sylvain Helaine), सेलेवन पिछले दस सालों से बतौर टीचर पढ़ा रहे हैं. 'डेलीस्‍टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्‍होंने अपने शरीर पर 51 लाख रुपए से अधिक की कीमत के टैटू गुदवा रखे हैं. शरीर पर टैटू गुदवाने में उन्‍होंने 460 घंटे यानी करीब 20 दिन खर्च किए हैं.

महिला के फ्लैट में अचानक आया मकान मालिक, कहा- 'मैंने तुम्हारे फोटो देखे हैं', रेंट किया दोगुना 

प्रोफेसर के 'सर' कहने पर भड़का स्टूडेंट, कोर्ट ने 3 करोड़ हर्जाने का सुनाया फैसला!
 

पहले ऐसे लगते थे सेलवेन हेलीन (Facebook)

 शरीर पर इतने ज्‍यादा टैटू होने के कारण सेलवेन की पहचान 'दुनिया के सबसे डरावने टीचर' के तौर पर है. यहां तक कि उनका चेहरा, जीभ, आंखें सभी अलग रंग में हैं. अगर उनको कोई एक बार देख ले तो डर ही जाएगा, क्‍योंकि उनके चेहरे के हाव-भाव काफी डरावने लगते हैं. 

Advertisement

ऐसे में अब ये फैसला किया गया है कि सेलवेन जो लंदन और फ्रांस में काम करते हैं, अब कम उम्र के बच्‍चों को पढ़ाने के लिए काफी डरावने हैं, ऐसे में उन्‍हें कुछ क्‍लासेज में पढ़ाने के लिए बैन कर दिया गया है.

फेसबुक पर 'फ्लर्ट' कर भतीजी ने ऐसे पकड़ा आंटी का रेपिस्‍ट!
 

उन्‍हें कहा गया कि वह नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को नहीं पढ़ा सकते हैं. दरसअल, एक 3 साल के बच्‍चे ने हाल ही में उनका एक डरावना सपना देखा था. 

क्‍या बोला 'डरावना टीचर'
BFM TV से बात करते हुए सेलेवन ने कहा, ' उसने (छात्र ने) मेरे बारे में अपने पैरेंट्स से शिकायत की थी, इसके बाद उन्‍होंने मेरे सीनियर्स को एक पत्र लिखा और कहा कि मैं एक कट्टरपंथी शख्‍स हूं.' ऐसे में अब सेलवेन केवल अब 6 साल से ऊपर की उम्र वाले बच्‍चों को ही पढ़ा सकेंगे. हालांकि, सेलवेन को अपने इस अजीबोगरीब लुक पर काफी गर्व है. 

इंस्‍टाग्राम पर 91 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर 

अपने लुक के कारण चर्चा में रहने वाले सेलवेन के इंस्‍टाग्राम पर 91 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर उन्‍हें 13 हजार से ज्‍यादा लोग उन्‍हें फॉलो करते हैं. उन्‍होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी पढ़ाते हुए कई वीडियो अपलोड किए हैं.   

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement