Advertisement

हर स्टाफ को मिला एक लाख रुपये का तोहफा, लोगों ने बताया 'बेस्ट बॉस'!

Boss Gifted Luxury Bags To Employees: कनाडा के एक डॉक्टर ने अपने सभी कर्मचारियों को इतना महंगा गिफ्ट दिया है, जिसे पाकर कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

बॉस ने गिफ्ट में दिए मंहगे बैग (Credit: TikTok/oxforddentalyeg) बॉस ने गिफ्ट में दिए मंहगे बैग (Credit: TikTok/oxforddentalyeg)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • कनाडा के एक डॉक्टर ने दिए गिफ्ट
  • कोरोना काल में बेहतर काम करने के लिए ईनाम

एक बॉस ने अपने सभी कर्मचारियों को कीमती तोहफा दिया है. कर्मचारियों को यह तोहफा कोरोना संकट के बीच अच्छा काम करने पर मिला है. अपने बॉस से महंगा गिफ्ट पाकर कर्मचारियों ने उन्हें 'दुनिया का सबसे अच्छा बॉस' (World's Best Boss) बताया है. मामला कनाडा का है. 

'द सन' में छपी खबर के मुताबिक, अपने स्टाफ को सरप्राइज गिफ्ट देने वाले शख्स का नाम डॉक्टर यूसुफ चाबान (Dr. Yousif Chaaban) है. कनाडा में रहने वाले डेंटिस्ट चाबान ने हाल ही में अपने यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को लग्जरी बैग गिफ्ट किया. उन्होंने Louis Vuitton कंपनी का जो बैग गिफ्ट किया है, उसकी कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर चाबान की Edmonton शहर में ऑक्सफोर्ड डेंटल (Oxford Dental) नाम की एक क्लिनिक है. इसी क्लिनिक के कर्मचारियों को उन्होंने कोरोना काल में अच्छा काम करने के लिए बेहद कीमती बैग गिफ्ट किया है. क्लिनिक की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया गया है. 

Credit: TikTok/oxforddentalyeg

जिसमें डॉक्टर चाबान अपने हाथों में कई सारे बैग्स लिए खड़े हैं. वीडियो में बताया गया है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को Louis Vuitton के बैग गिफ्ट में दिए हैं, जिसकी कीमत एक हजार पाउंड से भी अधिक है. हालांकि, वीडियो में यह नहीं साफ हो सका कि डॉक्टर चाबान की क्लिनिक में कुल कितने कर्मचारी हैं.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर डॉक्टर की खूब चर्चा हो रही है. कई यूजर्स उनकी दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उनके कर्मचारी उन्हें 'दुनिया का सबसे अच्छा बॉस' कह रहे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement