Advertisement

खून जमा देने वाली ठंड! यहां पत्थर बन जाती हैं खाने की चीजें, -71 डिग्री पहुंच जाता है पारा, VIDEO

याकुत्स्क एक ऐसा शहर है, जहां पड़ने वाली ठंड की चर्चा दुनिया भर में होती है. इसकी वजह से यहां खाना तक जम जाता है. लोगों को इस दौरान तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. एक वीडियो में इसकी झलक देखने को मिली है.

याकुत्स्क की ठंड में हर चीज जम जाती है याकुत्स्क की ठंड में हर चीज जम जाती है
aajtak.in
  • New Delhi,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

दुनिया के कई देशों में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है. लेकिन हम आज एक ऐसे शहर की बात करने वाले हैं, जो केवल और केवल अधिक ठंड होने की वजह से ही दुनिया भर में मशहूर है. यहां ठंड इतनी अधिक पड़ती है कि पारा -71 डिग्री तक पहुंच जाता है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं कि रूस के याकुत्स्क शहर की. याकुत्स्क की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिनमें लोग बता रहे हैं कि वह कितनी अधिक ठंड का सामना कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं. याकुत्स्क की रहने वाली एक लड़की की तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उसकी पलकें जमी हुई दिख रही हैं. यहां ठंड के कारण पानी की बोतलें तक टूट गई हैं.

Advertisement

खाने का सामान तक जम गया
 
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे इस शख्स का ट्रैक्टर और इसकी दाढ़ी जम गई है. यहां पारा -71 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां अंडे से लेकर मैगी और खाने की दूसरी चीजें भी जम गई हैं. याकुत्स्क की आबादी करीब 3.60 लाख लोगों की है. यह रूस के साइबेरिया के याकुटिका राज्य की राजधानी है. यहां रहने वाले लोगों के लिए अक्टूबर से अप्रैल तक का वक्त मुश्किलों भरा होता है. हालांकि, जुलाई तक पारा 24 डिग्री तक हो जाता है.

यहां सामान्य तौर पर सूर्योदय 10:30 बजे होता है लेकिन धूप कई दिनों तक नहीं दिखती. दोपहर 3 बजते-बजते सूरज डूब जाता है. सर्दी से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. जैसे विशेष प्रकार के इंसुलेटेड कपड़े पहनना, हिरण की खाल के बने जूते पहनना, फर के लंबे कोट और स्कार्फ पहनना. दिसंबर से फरवरी तक का वक्त और ज्यादा मुश्किलों भरा होता है. हालांकि इस दौरान नए साल या किसी त्योहार के वक्त रौनक कम नहीं होती है. 

Advertisement

पीने के पानी की बात करें तो लोगों को इसके लिए बर्फ को गर्म करना पड़ता है. पहले लोग नदी से बर्फ के टुकड़े तोड़कर लाते हैं और फिर उसे गर्म करते हैं जिसके बाद उन्हें पीने का पानी मिलता है. लोगों का कहना है कि अगर वह बाहर निकलते हैं कि तो बीस मिनट में ही उनका चेहरा और उंगलियां सुन्न होने लगती हैं. इसलिए वह ज्यादा समय तक बाहर नहीं रहते. लोग रात के वक्त पब और नाइटक्लब भी जाते हैं. वहीं लोगों की सहूलियत के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध है.   

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement