Advertisement

फैमिली के साथ गेम खेल रहा था शख्स, बहस हुई तो करने लगा फायरिंग

परिवार वालों के संग मोनोपोली गेम खेलते हुए शख्‍स अचानक हिंसक हो गया और उसने अपने परिजनों को ही सड़क पर दौड़ाकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. शख्‍स ने अपने सौतेले भाई को पीटा भी. आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला अमेरिका में सामने आया है.

मोनोपोली गेम खेलते हुए आपस में भिड़ गए परिजन (प्रतीकात्‍मक फोटो/पिक्‍साबे) मोनोपोली गेम खेलते हुए आपस में भिड़ गए परिजन (प्रतीकात्‍मक फोटो/पिक्‍साबे)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

परिवार के सदस्‍य आपस में बैठकर मोनोपोली गेम (Monopoly Game) खेल रहे थे, इसी दौरान एक सदस्‍य गुस्‍से में आ गया ओर उसने अन्‍य सदस्‍यों पर हमला कर दिया. आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

cleveland19.com की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना अमेरिका के टुल्‍सा में 27 नवंबर को सामने आई. पुलिस ने बताया कि पूरा परिवार बैठकर मोनोपोली गेम खेल रहा था, इस दौरान आरोपी जॉन ऑर्मस्‍ट्रॉन्‍ग और उनके सौतेले भाई के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई.

Advertisement

झगड़े के बाद जॉन ऑर्मस्‍ट्रॉन्‍ग और सौतेले भाई ने मोनोपोली बोर्ड को फेंक दिया, फिर दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. धीरे-धीरे लड़ाई घर के बाहर पहुंच गई. 

इसी दौरान जॉन ऑर्मस्‍ट्रॉन्‍ग अपनी पिस्‍टल लेकर बाहर आ गया. फिर उसने पिस्‍टल लेकर सौतेली बहन और सौतेले भाई को सड़क पर ही दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग ने फायरिंग भी की.

मामला बढ़ता देख आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग की सौतेले बहन ने ही इमरजेंसी नंबर 911 पर फोन किया. गुस्‍से में आकर आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग ने सौतेली बहन और अपने पिता पर गोली चलाई. गनीमत यह रही कि गोली दोनों में से किसी को नहीं लगी. इसके बाद जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, उन्‍होंने आरोपी जॉन ऑर्मस्‍ट्रॉन्‍ग को गिरफ्तार कर लिया. 

ऑर्मस्‍ट्रॉन्‍ग पर घातक हथियार से हमला करने का आरोप लगा है. पुलिस को घटनास्‍थल से वारदात में प्रयुक्‍त पिस्‍टल नहीं मिली. लेकिन, मोनोपोली गेम में प्रयुक्‍त होने वाले पैसे और कटे-फटे टुकड़े बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा कि आरोपी ऑर्मस्‍ट्रॉन्‍ग इस अपराध के लिए जल्‍द रिहा नहीं हो पाएगा. 

Advertisement

गेम के दौरान शराब पी रहे थे घरवाले
KTUL को पुलिस ने बताया कि मोनोपोली गेम खेलते हुए परिजन शराब भी पी रहे थे. इसी दौरान आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग की सौतेले भाई से बहस झगड़े में बदल गई. झगड़े के दौरान आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग के हाथ में चोट लग गई. इसी बात से वह गुस्‍से में आ गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement