
ब्रिटेन के एरिक फिनमैन (Erik Finman) को दुनिया का सबसे युवा बिटकॉइन करोड़पति (Youngest Bitcoin Millionaire) कहा जाता है. फिनमैन ने 12 साल की उम्र से ही क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करना शुरू कर दिया था और बाद में वो महज 18 साल की उम्र में करोड़पति बन गए. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पढ़ाई में कमजोर होने के चलते फिनमैन के टीचर उन्हें 'बेकार' समझते थे.
हाई स्कूल ड्रॉपआउट Bitcoin Millionaire Erik Finman का दावा है कि उन्हें एक बार उनके किसी टीचर ने कहा था, "तेरा कभी भी कुछ भी नहीं हो सकता". क्योंकि मैं पढ़ाई में कुछ खास नहीं था. हालांकि, Crypto में निवेश कर फिनमैन अब करोड़पति बन गए हैं.
करोड़पति ने स्कूल के दिनों के बारे में बताया
अपने स्कूल के दिनों के बारे में बात करते हुए एरिक फिनमैन ने 'Business of Business' को बताया कि टीचर ने उन्हें यह तक कह दिया था कि 'पढ़ाई छोड़ दो और मैकडॉनल्ड्स में जाकर काम करो. मैं जीवन में कभी भी कुछ खास कुछ नहीं कर पाऊंगा."
बकौल फिनमैन इसी के बाद "मैंने हाई स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और अपने माता-पिता के साथ शर्त लगाई कि अगर मैं 18 साल की उम्र तक एक मिलियन डॉलर कमाता हूं तो मुझे स्कूल/कॉलेज वापस जाने जाने की जरूरत नहीं होगी."
जल्द ही फिनमैन की ये बात उनकी अपेक्षा के अनुरूप गई. उन्होंने अपनी दादी द्वारा उपहार में दिए गए 71 हजार रुपये के 100 बिटकॉइन खरीदे, जिनका का मूल्य बाद में प्रति सिक्के 27 लाख रुपये हो गया. इस तरह क्रिप्टो में निवेश कर फिनमैन रातोंरात करोड़पति बन गए.
अब 22 साल के हो चुके फिनमैन का क्रिप्टो बिजनेस ही काम बन गया है. बीते साल वो 50 करोड़ रुपये (Bitcoin) से अधिक के मालिक थे. हालांकि, इस बिजनेस को लेकर कई बार वो नाखुश भी हुए हैं.