Advertisement

गुस्से में Mia के सामने Khalifa बनी यहूदी महिला, इस वजह से हुआ Video Viral  

मिया खलीफा ने एक यहूदी महिला के साथ तीखी बहस का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे अब तक13 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और उसपर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

मिया खलीफा का एक यहूदी महिला से लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल  मिया खलीफा का एक यहूदी महिला से लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल 
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने मियामी बीच कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक यहूदी महिला के साथ तीखी बहस का एक वीडियो पोस्ट किया. इसी हफ्ते की शुरुआत का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. वीडियो में मिया महिला से ये कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि तुम्हारी सांसों से बहुत बदबू आ रही है.

ध्यान रहे कि  बीते साल ही इज़राइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच हुए युद्ध के दौरान मिया ने फिलिस्तीन का समर्थन किया था और माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर कई पोस्ट की थीं जो वायरल हुई थीं.

Advertisement

16 जनवरी को शेयर किये गए इस वीडियो के कैप्शन में मिया ने आरोप लगाया कि यहूदी महिला ने लॉबी में उनका पीछा किया और मौखिक रूप से उनके साथ दुर्व्यवहार किया. 

बताते चलें कि सफेद पोशाक पहने महिला लगातार यहूदी सॉलिडेरिटी एंथम 'एम यिसरेल चाय', जिसका हिब्रू से अंग्रेजी में अनुवाद 'इजरायल के लोग जिंदाबाद' है, दोहरा रही थी.

उसने एक हार पहना हुआ था, जिसे उसने मिया को दिखाते हुए कहा, 'इजरायल के लोग जिंदाबाद.' फिर उसने मिया को अपने हार में पड़ा पेंडेंट दिखाया जिसमें हिब्रू में लाइफ लिखा था. इसके बाद भी मिया और उस महिला में कुछ बातचीत हुई. 

महिला फिर मिया के पास आई और फिर उसने उसके सामने कहा कि 'इजरायल के लोग जिंदाबाद है' महिला का बार बार इस बात को दोहराना और परेशान करना मिया को अखर गया और वो उस महिला पर बिखर गयीं. 

Advertisement

मिया ने चिल्लाते हुए उस महिला से कहा कि मुझसे दूर हटो.  तुम्हारी सांसों से भयानक बदबू आ रहे हैं. तुम्हारे पास से एक सड़े हुए फलाफेल जैसी स्मेल आ रही है. 

इस मामले को भी मिया ने सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़े मुड़े की तरह पेश किया है. मिया ने लिखा है कि अब जिओनिस्ट प्लॉट खो रहे हैं. 

उसने लॉबी में मेरा पीछा किया और मुझे अपशब्द कहे. वो एक वेंडर है जो उसने खुद जाहिर किया. जैसा उसका अंदाज था वो यही दर्शाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement