
हाल में एक फैशन शो (न्यूयॉर्क फैशन वीक) के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला कि लोग हैरान रह गए. यहां एक शख्स पिंक कलर के शॉर्ट्स पहनकर रैंप पर उतरा. रैंप से पहले वापस जा रहे मॉडल से उसने हाथ भी मिलाया. उसने कचरे की प्लास्टिक को टी- शर्ट की तरह पहना हुआ था और सिर पर शॉवर कैप लगाया हुआ था. वह रैंप पर इस तरह वॉक कर रहा था मानो सच में कोई बड़ा मॉडल हो.
थोड़ी देर के लिए किसी को कुछ समझ ही नहीं आया और कई लोगों ने सच में उसे मॉडल समझ लिया. लेकिन अचानक पीछे से सेक्योरिटी गार्ड दौड़ता हुआ आया और उसने उसे पकड़कर पीछे किया. वह उसे वापस ले गया. प्लास्टिक पहनकर आया शख्स खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा. वहां बैठे लोग हैरान रह गए और उन्हें समझ नहीं आया कि हुआ क्या है?
दरअसल, ये 21 साल का प्रैंक्स्टर यूट्यूबर फ्रेड बेयर था. भले ही फ्रेड का ये प्रैंक ज्यादा देर नहीं चला लेकिन उनकी वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ. बेयर ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रैंक का एक क्लिप भी साझा किया.
डेलीमेल के एक आर्टिकल के अनुसार, क्रिएटर्स इंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैनहट्टन शहर के कॉनराड होटल में हुआ था और इसका उद्देश्य 'unparalleled content opportunity and creator-networking experience' था। उपस्थित लोगों के लिए.