Advertisement

YouTube सेलेब्रिटी ने बॉयफ्रेंड की हत्या कर सूटकेस में डाला शव, किए टुकड़े, हुई गिरफ्तारी

एक यूट्यूबर सेलेब्रिटी पर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या करने का आरोप लगा है. उसने उसे बेरहमी से पहले मारा, फिर शव के टुकड़े किए और फिर उन्हें सूटकेस में छिपा दिया.

बॉयफ्रेंड की हत्या के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार (तस्वीर- Pexels) बॉयफ्रेंड की हत्या के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

एक यूट्यूब सेलेब्रिटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या करके उसके शव के टुकड़े कर दिए. फिर इन्हें सूटकेस में बंद कर दिया. मामला थाईलैंड का है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जासूसों का मानना ​​​​है कि डेनियल सांचो ब्रोंचलो ने अपने पूर्व प्रेमी एडविन एरिएटा आर्टेगा को मार डाला. फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. एक सूटकेस में छिपा दिया और समुद्र में फेंक दिया. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल पर पुलिस ने पिछले हफ्ते थाईलैंड के कोह फांगनान द्वीप पर अपने प्लास्टिक सर्जन साथी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. अधिकारियों का दावा है कि आर्टेगा के शरीर के कुछ हिस्से, जिनमें उसके कूल्हे और जांघें भी शामिल हैं, वहां से गुजर रहे लोगों को 3 अगस्त को कूड़े के ढेर पर मिले थे. 

हजारों की संख्या में हैं फॉलोअर्स

स्थानीय पुलिस के अनुसार, 29 साल के डेनियल के सोशल मीडिया पर 12,400 फॉलोअर्स हैं. वो 31 जुलाई से थाई रिजॉर्ट में था, लेकिन हाल ही में अपने कोलंबियाई प्रेमी के साथ उसका झगड़ा हुआ. ये दोनों एक साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में थे. ऐसा माना जाता है कि यह कपल फुल मून पार्टी में शामिल होने के लिए द्वीप पर गया था. डेनियल ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने से पहले एडविन की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर उसने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- घर में मिली 200 साल पुरानी गुफा, दोस्तों संग अंदर गई लड़की, जो दिखा उससे सब हुए हैरान

बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि जासूसों का दावा है कि डेनियल ने एडविन के शरीर को समुद्र में फेंक दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि गोताखोरों ने जांच के बाद उसका सिर और हाथ बरामद किए. इससे पहले रविवार को डेनियल और पुलिस उस समुद्र तट पर गए थे, जहां शव बरामद किया गया था.

डेनियल पर कौन से आरोप लगे

स्पैनिश मूल निवासी डेनियल को हिरासत में रखा गया है और वर्तमान में वह निगरानी में है. सोमवार को थाईलैंड की अदालत में उसे पेश किया गया. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उस पर 'पूर्व नियोजित हत्या और शव को गुप्त रूप से ले जाने या नष्ट करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही मौत और उसके कारण छुपाने का भी आरोप लगा है.'

पुलिस को यह भी पता चला कि वह द्वीप पर मौजूद एक स्टोर से चाकू, प्लास्टिक बैग और सफाई करने वाला तरल पदार्थ खरीदकर ले गया था. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि डेनियल के पिता इस समय थाईलैंड के लिए उड़ान भर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement