Advertisement

नाना की मौत पर बनाया वीडियो... YouTuber पर भड़के लोग!

Youtuber Vlog on Grandfather Death: एक यूट्यूबर ने अपने नाना की मौत के बाद होने वाली रस्म का व्लॉग बनाकर शेयर किया. जिसके बाद वह ट्विटर पर ट्रोल हो गया है. लोगों ने हैरानी जताई कि लाइक्स और व्यूज के लिए कंटेंट क्रिएटर्स किस हद तक जा रहे हैं.

यूट्यूबर की आलोचना कर रहे लोग (तस्वीर- यूट्यूब) यूट्यूबर की आलोचना कर रहे लोग (तस्वीर- यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह तरह के वीडियोज शेयर किये जाते हैं. कोई खाने का वीडियो पोस्ट करता है, तो कोई ट्रैवल का. हालांकि, कुछ कंटेंट क्रिएटर्स अलग करने की होड़ में किसी भी हद तक चले जाते हैं. इस कड़ी में एक नाम जुड़ा है यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी का. जिन्होंने अपने नाना की मौत के बाद हुई रस्म का व्लॉग बनाया है. जिसके चलते लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में वह रस्म में मौजूद लोगों से बात करते हुए भी दिखते हैं. लक्ष्य के यूट्यूब पर 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने 18 मार्च को एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वह नाना की मौत बाद घर पर हो रही रस्म का व्लॉग बनाते दिखे. वीडियो में वह अपने नाना को लेकर कहते हैं, 'वो बिना किसी पछतावे के लंबा जीवन जीकर गए हैं.' यूट्यूब वीडियो के टाइटल में लिखा गया था, 'नाना जी को आखिरी श्रद्धांजलि.'

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

इस वीडियो की ट्विटर पर लोगों ने काफी आलोचना की. कुछ लोगों का कहना है कि कंटेंट क्रिएटर्स लाइक्स और व्यूज के लिए प्राइवेट पलों को कैद करने से भी पीछे नहीं हट रहे. एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'नाना जी जाते-जाते भी कंटेंट दे गए.' दूसरे यूजर ने कहा, 'नहीं पैसा दे गए.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये सब कंटेंट क्रिएटर अनैतिक लोग हैं. ये हर वक्त अश्लील और अनैतिक कंटेंट पोस्ट करते हैं. कुछ पत्नियों के वीडियो पोस्ट कर देते हैं, तो कुछ परिवार के सदस्य के अंतिम संस्कार के व्लॉग. ये बहुत घिनौना है.'

Advertisement

खुद को ट्रोल होता देख लक्ष्य ने व्लॉग का थंबनेल एडिट कर दिया. इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि यूट्यूबर ने वीडियो के टाइटल को बदलकर 'गांव के पुराने दिन' कर दिया है. हालांकि उनके वीडियो पर कई लोगों ने नाना को श्रद्धांजलि देते हुए भी कमेंट किए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement