Advertisement

बाइक की चटनी बन गई जब चढ़ा रोड रोलर! VIRAL VIDEOS

बाइक पर रोड रोलर चढ़ा दिया जाए तो क्या होगा? और क्या बाइक में ट्रैक्टर का पहिया लगाकर चलाया जा सकता है? इन सवालों का जवाब देने के लिए एक यूट्यूबर ने वीडियोज बनाए जो वायरल हो गए.

जब बाइक के ऊपर चढ़ा दी रोलर मशीन. फोटो साभार- Youtube.com/Crazy XYZ जब बाइक के ऊपर चढ़ा दी रोलर मशीन. फोटो साभार- Youtube.com/Crazy XYZ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • यूट्यूबर ने बाइक को रोड रोलर से रौंदवाकर दिखाया
  • ट्रैक्टर का पहिया लगाकर बाइक चलाई

आपने कभी बाइक पर रोड रोलर को चढ़ते देखा है? या फिर बाइक में ट्रैक्टर के बड़े पहिए को लगाकर क्या उसे चलाया जा सकता है? इन सवालों के जवाब देने के लिए एक यूट्यूबर Crazy XYZ कई वीडियोज बनाए हैं. ये वीडियो वायरल हो गए हैं.

वीडियोज में अमित अपने साथियों के साथ क्रेजी एक्सपेरिमेंट करते दिखते हैं. ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट उन्होंने बाइक और रोड रोलर के साथ किया जो लोगों को काफी पसंद आया है. साल 2019 में उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें बाइक को रोड रोलर से रौंदवा कर उसकी हालत बताते दिखते हैं. इस वीडियो को अब तक लगभग 34 मिलियन लोग देख चुके हैं.

Advertisement

वीडियो में रोड रोलर के सामने एक बाइक को लिटा दिया जाता है. रोलर मशीन उसके ऊपर से होकर दो-तीन बार गुजरती है. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं. मेटल के हिस्से बिल्कुल चिपटे हो जाते हैं. और बाकी के हिस्से टूट के बिखर जाते हैं.

वीडियो में देखें, जब बाइक के ऊपर से गुजरी रोलर मशीन...

अमित और उसके साथियों ने बाइक के साथ एक और अनोखा एक्सपेरिमेंट किया. इस बार उन लोगों ने बाइक के अगले पहिए को निकाल दिया. और जुगाड़ के जरिए उससे ट्रैक्टर के एक बड़े पहिए को अटैच कर दिया. ये सब एक जुगाड़ से किए गए. इसके बाद बाइक को स्टार्ट किया. और वो दौड़ने लगी.

उनका ये वीडियो भी काफी पॉपुलर है. इस वीडियो को यूट्यूब पर 2020 में अपलोड किया गया था. और अब तक इसे भी लगभग 3 करोड़ 40 लाख बार देखा गया है. इस वीडियो पर 12 हजार से ज्यादा कॉमेंट्स भी हैं.

Advertisement

बता दें कि अमित उन गिने चुने यूट्यूबर्स की लिस्ट में आ गए हैं. जिनके चैनल पर 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने हाल ही में इस आंकड़े को छुआ लिया है. इस खास मौके पर उन्होंने अपने कई फॉलोअर्स को गिफ्ट भी दिया. और इसका वीडियो भी बनाया. जो कि यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बनाने में भी कामयाब रही. नीचे देखें वीडियोज...

जब बाइक में लगाया ट्रैक्टर का बड़ा वाला पहिया...

जब यूट्यूबर लोगों के बीच बांटने पहुंचा सरप्राइज गिफ्ट्स...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement