
अमेरिकी यूट्यूबर और ऑनलाइन स्ट्रीमर डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर ने अपनी भारत यात्रा के दौरान जो किया, उससे लोगों का दिल जीत लिया है. उन्हें IShowSpeed या Speed के नाम से भी जाना जाता है. उनकी दरियादिली देख लोग उनके कायल हो गए. उनका एक दिल छू देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने सड़क पर अपने बच्चों के साथ मौजूद एक मां को नोटों की गड्डी थमा दी. जिसके बाद महिला खुशी से रोने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें लोग यूट्यूबर की तारीफ करते नहीं थक रहे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पीड अपनी कार से निकलकर एक महिला से मिलते हैं. फिर वो उसे वित्तीय मदद देते हैं. वो खुशी से रोते हुए पैसे ले लेती है. इसके बाद स्पीड उसे नहीं रोने को बोलते हैं. महिला इसके बाद रोते हुए अपनी मुश्किलों के बारे में बताती है. वो कहती है कि उसे उसके पति ने छोड़ दिया है. लोगों का कहना है कि उन्होंने एक सही इंसान को फेमस किया है. स्पीड जरूरतमंदों की काफी मदद करते हैं. उनका ये मदद करते हुए वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इस पर कमेंट करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बंदे का फैन हो गया यार मैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि इस पैसे से महिला के परिवार को अच्छा भोजन, आश्रय और बेहतर अवसर मिलेंगे. वास्तव में यह बहुत ज्यादा पैसा है और आशा है कि वो इसका सही तरीके से इस्तेमाल करेगी.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'यहां तक कि कैमरा भी लगा है. मुझे नहीं लगता कि वो शोऑफ कर रहा है. यह दोनों की ओर से वास्तविक फीलिंग लग रही है.' चौथे यूजर का कहना है, 'भाई को फुल रिस्पेक्ट.' स्पीड भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान एक्स पर भी काफी ट्रेंड हो रहे थे. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला. साथ ही सिंगर दलेर मेहंदी से भी मिले.