Advertisement

चमगादड़ का सूप पी रही थी महिला टीचर, हुई अरेस्ट

चमगादड़ का सूप पीते हुए एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपनी हरकत के लिए महिला ने माफी मांगी है. इस महिला के यूट्यूब पर 4 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं. महिला को सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल भी किया. फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त में है.

चमगादड़ का सूप पीते हुए महिला का वीडियो वायरल (Credit: YouTube) चमगादड़ का सूप पीते हुए महिला का वीडियो वायरल (Credit: YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

एक महिला टीचर को चमगादड़ का सूप पीने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है.  महिला टीचर यूट्यूब क्रिएटर भी है और उन्होंने चमगादड़ का सूप पीने का वीडियो अपलोड किया था. महिला को अपनी हरकत के लिए 5 साल जेल में रहना पड़ सकता है या बतौर जुर्माना 11 लाख रुपए देने पड़ सकते हैं. हालांकि, महिला ने माफी मांग ली है. वहीं कई स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने कहा इस तरह की हरकत से दोबारा महामारी शुरू होने का खतरा पैदा हो सकता है.

Advertisement

Thethaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला की गिरफ्तारी थाइलैंड के उत्‍तर पूर्व में स्थित सखोन नखोन प्रोविंस से 9 नवम्‍बर को हुई. महिला को थाइलैंड के वाइल्‍ड लाइफ कानून के उल्‍लंघन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जब महिला की गिरफ्तारी हुई तो उन्‍होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ तौर पर इनकार कर दिया. 

हालांकि, एक और वीडियो में महिला चमगादड़ खाने की बात पर कई लोगों से माफी मांगती हुई नजर आई. महिला ने कहा कि ऐसा करने के पीछे उनकी नीयत खराब नहीं थी, ऐसा करते हुए उन्होंने ज्‍यादा विचार नहीं किया था. यूट्यूबर और टीचर ने वादा किया कि वह आगे से चमगादड़ नहीं खाएंगी.

'चमगादड़ का मीट तो चूहे की तरह है'
थाइलैंड की यूट्यूबर के 4 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं. इस वीडियो में वह दूसरे लोगों को भी सूप पीने के लिए प्रोत्‍साहित करती हुई नजर आईं. उन्‍होंने वीडियो को Gin Zap Bep Nua Nua (Eat spicy and delicious) यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. वह चमगादड़ पकड़कर खाती हुई दिख रही हैं.

Advertisement

चमगादड़ खाने के हैं कई खतरे
Chulalongkorn University में फैक्‍ल्‍टी ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर तीरावत हेमाजुता ने कहा कि लोगों को चमगादड़ नहीं खाना चाहिए क्‍योंकि इसके अंदर बैक्‍टीरिया होते हैं, ये बीमार कर सकते हैं. इन्‍हें खाने से फिर से एक और महामारी की शुरुआत हो सकती है. अगर चमगादड़ अच्‍छी तरह से भी पकाया जाएं तब भी लोगों को इंफेक्‍शन होने का खतरा रहता है. 

सितंबर में ही थाइलैंड के एक डॉक्‍टर ने लोगों को चेतावनी दी थी कि चमगादड़ खाने के कई खतरे हो सकते हैं. तब सुखोथाई में एक शख्‍स ने 200 रुपए किलो के हिसाब से चमगादड़ बेचने शुरू कर दिए थे. इस शख्‍स ने कहा था कि चमगादड़ खाने से एनर्जी आती है.

चियांग माई यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन के डॉ रंगसरेत कंचनावानित का कहना है कि चमगादड़ के अंदर 10 हजार तरह के वायरस होते हैं और इसके सेवन से नई महामारी का खतरा पैदा हो सकता है. वहीं, कई लोगों ने महिला टीचर के वीडियो पर कमेन्ट कर लिखा कि यूट्यूबर अपनी ओर लोगों को ध्‍यान आकर्षित करना चाहती हैं और इसीलिए ऐसा किया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement