Advertisement

खुद कराया प्लेन क्रैश, वजह कर देगी हैरान, अब YouTuber को मिलेगी ये सजा

कुछ समय पहले एक यूट्यूबर का प्लेन क्रैश हुआ था. इस क्रैश का वीडियो भी वायरल हुआ था. बाद में मालूम हुआ कि दरअसल यूट्यूबर ने वीडियो पर व्यूज के लिए इसे जानबूझकर क्रैश कराया था. ऐसे में अब यूट्यूबर को 20 साल की जेल हो सकती है.

यूट्यूबर ने खुद क्रैश कराया था प्लेन यूट्यूबर ने खुद क्रैश कराया था प्लेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

सोशल मीडिया, ब्लॉग्स, वीडियोज और यूट्यूब पर व्यूज पाने के लिए कई लोग पागल रहते हैं. ऐसी ही होड़ में सिर्फ वीडियो व्यूज पाने के लिए कुछ समय पहले एक यूट्यूबर Trevor Jacob ने सारी हदें ही पार कर दीं थी. दरअसल, जैकब ने वीडियो में व्यूज की खातिर अपना खुद का विमान क्रैश कर दिया था. जैकब को इसका फायदा भी हुआ. उनके वीडियो को लगभग 30 लाख बार देखा गया. लेकिन इस हरकत के चलते जांच एजेंसियों की गिरफ्त में आने के बाद जैकब ने मान लिया था कि ये दुर्घटना सुनियोजित थी और उन्होंने ये सब जानबूझ कर और पैसों के लिए किया था. 

Advertisement

हो सकती है 20 साल की जेल

मामले में ताजा अपडेट ये है कि इसके लिए जैकब को 20 साल की जेल हो सकती है. साथ ही यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 29 साल के जैकब के प्राइवेट पायलट सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि जैकब ने दिसंबर 2021 में कैलिफोर्निया के लॉस पड्रेस नेश्नल फॉरेस्ट में दुर्घटनाग्रस्त हुए छोटे सिंगल इंजन विमान के मलबे को जानबूझकर नष्ट भी कर दिया था.

'आई क्रैश माई प्लेन'

'आई क्रैश माई प्लेन' कैप्शन वाली जैकब की वीडियो क्लिप में, जैकब को विमान से बाहर पैराशूट लेकर निकलते देखा जा सकता है. इस दौरान उनके हाथ में एक सेल्फी स्टिक भी थी. वीडियो में पूरे विमान में लगे कैमरों से पता चलता है कि विमान कंट्रोल खोकर जंगल में उतर रहा है और आखिरकार क्रैश हो जाता है. 

Advertisement

प्लेन क्रैश हो रहा था और वह वीडियो बना रहा था?

देखने में अजीब लगता है कि अगर प्लेन अपने आप क्रैश हो रहा है तो जैकब अपनी जान बचाने की जगह इतनी आसानी से वीडियो कैसे बना रहे हैं? क्लिप को लेकर शुरू में विमानों में दिलचस्पी रखने वालों को संदेह हुआ कि ये दुर्घटना रियल थी या नकली. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बाद में बताया कि एफएए ने भी माना है कि ये अजीब है कि जैकब पहले से पैराशूट लेकर कैसे तैयार है.

 इमरजेंसी में भी ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क नहीं किया

एविएशन अधिकारियों ने ये भी देखा कि जैकब ने इस इमरजेंसी में भी ट्रैफिक कंट्रोल से कोई संपर्क नहीं किया. न उन्होंने इंजन को फिर से रिस्टार्ट करने की कोशिश की और न ही लैंडिंग के लिए सही जगह की तलाश की. जबकि वह कई जगह पर सुरक्षित लैंडिंग कर सकते थे.  FAA ने कहा कि सोचने वाली बात है कि यूट्यूबर ने लैंड करते ही मलबे को क्यों नष्ट किया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement