
चीन का सबसे अमीर आदमी से जिसकी संपत्ति भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से भी ज्यादा है. इस शख्स ने चुपचाप इतने बड़े देश के सबसे अमीर आदमी होने का खिताब अपने नाम कर लिया. ये एक ऐसी कंपनी के मालिक हैं, जिससे हर कोई वाकिफ है.
हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की 2024 चाइना रिच लिस्ट के अनुसार, चीन के झांग यिमिंग वहां के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. झांग, बाइटडांस के संस्थापक हैं, जो TikTok की मालिक कंपनी है. झांग की टिकटॉक में काफी हिस्सेदरी है. इस वजह से वे कंपनी के मालिक भी हुए और चीन के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.
टिकटॉक के मालिक हैं झांग यिमिंग
हाल के दिनों में टिकटॉक का जिस तरह से फैलाव पूरी दुनिया में हुआ है, वो एक भारी मुनाफे वाली कंपनी बन गई है. यही वजह है कि इसका फायदा झांग यिमिंग को भी मिला. उन्होंने बेडरूम से अपना कारोबार शुरू किया था. आज उनकी नेटवर्थ 49.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है.
कंपनी की 20 प्रतिशत है हिस्सेदारी
इससे पहले चीन के सबसे अमीर शख्स नोंगफू स्प्रिंग के संस्थापक झोंग शानशान थे. उनके शीर्ष स्थान खोने के बाद यामिंग चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. झांग ने 2021 में बाइटडांस के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन माना जाता है कि कंपनी में उनकी हिस्सेदारी लगभग 20% है.
एक बेडरूम से की थी कंपनी की शुरुआत
टिकटॉक की लोकप्रियता बढ़ने से इसकी मूल कंपनी बाइटडांस के सह-संस्थापक को चीन का सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया है. वैसे झांग ने 2021 में टिकटॉक के अहम पद से हट गए थे. माना जाता है कि वह कंपनी के स्वामित्व का लगभग पांचवां हिस्सा उनके पास बरकरार है. झांग ने 2012 में बीजिंग के एक चार बेडरूम वाले अपार्टमेंट में बाइटडांस की शुरुआत की थी, जिसने बाद में टिकटॉक को जन्म दिया.