Advertisement

जिंदगी दो पल की... बर्फ के पुतलों की तस्वीर शेयर कर आनंद महिंद्रा ने दिया ये मैसेज

एक तस्वीर को शेयर करते हुए दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा- दमदार मैसेज देने वाली फोटो. सोचने और समझने के लिए बिल्कुल सही. इस धरती पर अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाएं, क्योंकि यह सिर्फ छोटी सी यात्रा है. महिंद्रा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- जिंदगी दो पल की है, इसलिए इसे जी भर के जिओ. 

आनंद महिंद्रा का ट्वीट हुआ वायरल (फोटो- ट्विटर) आनंद महिंद्रा का ट्वीट हुआ वायरल (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल
  • जिंदगी को लेकर दिया खास मैसेज

जिंदगी बहुत छोटी है, यह पिघल जाए उससे पहले इसका आनंद उठा लें... दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. यूजर्स ने जिंदगी को लेकर किए गए उनके इस ट्वीट को प्रेरणादायक बताया है. 

दरअसल, आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने दिलचस्प ट्वीट्स के लिए भी जाने जाते हैं. रविवार को भी उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को दमदार छवि बताते हुए महिंद्रा कहते हैं कि धरती पर अपने अधिकांश समय को अच्छा और खुशहाल बनाएं, क्योंकि यह केवल एक छोटी सी यात्रा है.

Advertisement

महिंद्रा के ट्वीट में क्या है? 

बता दें कि आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें बर्फ के कुछ ढांचे (पुतले) किसी ऑडिटोरियम में रखे दिख रहे हैं. जो दिखने में इंसानी कंकाल (स्केल्टन) जैसे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- 'इटली के एक स्कल्पचर ने प्रदर्शनी में बर्फ के स्केल्टननुमा पुतलों को रखा. इस प्रदर्शनी का शीर्षक था- जिंदगी छोटी है, यह पिघल जाए उससे पहले इसका आनंद उठा लें. इससे पहले की जिंदगी आपका साथ छोड़ दे, जिएं और प्यार करें.'

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कैप्शन दिया- बहुत ही दमदार मैसेज देने वाली तस्वीर. रविवार को, सोचने और समझने के लिए बिल्कुल सही. इस धरती पर अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाएं, क्योंकि यह बस छोटी सी यात्रा है.

Advertisement

यूजर्स ने किया रिएक्ट

आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर यूजर्स ने रिएक्ट किया है. महिंद्रा के इस ट्वीट को कुछ ही घंटों में 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्विटर यूजर @chets2121 लिखते हैं- सच में हमें इसपर सोचने की जरूरत है. @KachureSachin ने कहा- पावरफुल मैसेज. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- जिंदगी दो पल की है इसे जी भर जिओ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement