Advertisement

'मैं तो बैचलर हूं', मिला Swiggy से पहले आने का इनाम तो Zomato वाले ने जीता दिल

वायरल वीडियो में स्विगी और ज़ोमैटो के डिलीवरी एजेंटों एक ही समय में एक ही जगह पर अपनी बाइक के साथ खड़े दिखाई देते हैं. डिलीवरी लेने घर से बाहर आई लड़की कहती है कि हम दोनों कंपनियों को एक सा ऑर्डर देकर बस ये चेक कर रहे थे कि किसकी सर्विस तेज है. इसके बाद जो होता है वह दिलचस्प है.

फोटो- x@gharkekalesh फोटो- x@gharkekalesh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

फूड डिलीवरी के क्षेत्र में Zomato और Swiggy जाने माने नाम हैं. मार्केट में इनकी बड़ी पकड़ है और दोनों में बराबर की टक्कर भी. इस तीखे कॉर्पोरेट कंप्टीशन के बावजूद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से समझ आता है कि जमीनी स्तर पर ये कंप्टीशन उतना भयंकर नहीं है जितना दिखता है.
 
ये वीडियो एक्स पर वायरल हुआ तो सिक्के का एक असामान्य और खूबसूरत पहलू सामने आया. वीडियो की शुरुआत स्विगी और ज़ोमैटो के डिलीवरी एजेंटों से होती है जो एक ही समय में एक ही जगह पर अपनी बाइक के साथ खड़े दिखाई देते हैं. 

Advertisement

डिलीवरी लेने घर से बाहर आई लड़की कहती है कि हम दोनों कंपनियों को एक सा ऑर्डर देकर बस ये चेक कर रहे थे कि किसकी सर्विस तेज है.

वह जोमैटो के डिलीवरी बॉय से कहती है- 'आप स्विगी वाले भाई से कुछ सेकंड पहले आए हैं इसलिए हम आपको 500 रुपये का इनाम देना चाहते हैं'. लेकिन हैरानी तो तब होती है जब जोमैटो का डिलीवरी एजेंट कहता है कि 'आप स्विगी वाले भाई को ये पैसे दे दो, हो सकता है कि मेरा पिकअप लोकेशन पास हो इसलिए मैं जल्दी आ गया और उसका पिकअप लोकेशन दूर हो इसलिए उसे देरी हो गई.' 

इसपर लड़की कहती है- 'लेकिन आप पहले आए हैं मैं आपको इनाम दूंगी.' फिर जोमैटो का डिलीवरी बॉय कहता है- 'देखिए मैं तो बैचेलर हूं, उनका परिवार होगा, उनको दे दीजिए.' वह जैसे ही स्विगी के एजेंट को पैसे देने बढ़ती है तो वह कहता - 'नहीं आप जोमैटो को दीजिए'. आखिरकार लड़की स्विगी के डिलीवरी बॉय को इनाम दे देती है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है और इसपर 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा- भाई ने इज्जत कमाई है. एक अन्य ने लिखा- इसे कहते हैं सचमुच का राजा. एक यूजर ने लिखा- कितना बड़ा दिल है इन दोनों का. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement