Advertisement

'कौन कहता है पापा कम बोलते हैं?', Zomato का दिल छू लेने वाला Father’s Day वीडियो हुआ वायरल

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जो लोगों के दिलों को छू रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक लड़का अपने पिता को बताता है कि वो चेस कॉम्पिटिशन में फर्स्ट आया है.

जोमैटो ने फादर्स डे पर शेयर किया वीडियो (तस्वीर- Instagram/zomato) जोमैटो ने फादर्स डे पर शेयर किया वीडियो (तस्वीर- Instagram/zomato)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पिता को सम्मान देने के लिए अलग-अलग चीजें करते हैं. कोई उन्हें महंगे तोहफे देता है, तो कोई उनके लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट करता है. कई ब्रांड्स ने भी इस बार खास तरीके से फादर्स डे को मनाया. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जो लोगों के दिलों को छू रहा है.

Advertisement

वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'कौन कहता है कि पापा कम बोलते हैं?' वीडियो की शुरुआत में एक लड़का अपने पिता को बताता है कि वो चेस कॉम्पिटिशन में फर्स्ट आया है. उसके पिता तब चुपचाप अखबार पढ़ रहे होते हैं. वो इस पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं देते. वो बस सिर हिलाते हैं. बेटा भी यही उम्मीद करता है कि उसके पिता उसकी उपलब्धि पर ऐसे ही करेंगे. हालांकि, आगे जो होता है वो लोगों का दिल छू लेता है. लड़के के पिता सभी को गर्व से अपने बेटे की उपलब्धि के बारे में बताते हैं. वो इस दौरान काफी खुश दिखते हैं. 

वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इसे अभी तक 7.71 लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हर उस बच्चे के पीछे जो अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करने से कतराता है, एक पिता ही है, जो पहले ही हर फैमिली ग्रुप में खबर बता चुके होते हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हमें छोड़कर सबके सामने तारीफ करने का घमंड है उनको.'

Advertisement

तीसरा यूजर लिखता है, 'ये बेहतर होगा अगर बच्चा भी इस बारे में जाने. प्यार जताने से कम नहीं होता. कभी कभी वक्त निकल जाता है और हम कभी नहीं जान पाते कि हमारे पैरेंट्स हमसे कितना प्यार करते थे.' चौथे यूजर का कहना है, 'इसी तरह मेरे पिता ने सभी को मेरी नई नौकरी के बारे में बताया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement