Advertisement

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए शेर के पिंजरे में घुसा, सेल्फी ली और बाहर आई कई टुकड़ों में लाश

उज्बेकिस्तान के पार्केंट में एक निजी चिड़ियाघर में ज़ूकीपर की दर्दनाक मौत का एक खौफनाक मामला सामने आया है. 44 साल के एफ. इरिसकुलोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में ऐसा कदम उठाया, जो उनकी जान पर भारी पड़ गया.

लायन के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, सांकेतिक तस्वीर (Photo: Reuters) लायन के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, सांकेतिक तस्वीर (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

उज्बेकिस्तान के पार्केंट में एक निजी चिड़ियाघर में ज़ूकीपर की दर्दनाक मौत का एक खौफनाक मामला सामने आया है. 44 साल के एफ. इरिसकुलोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में ऐसा कदम उठाया, जो उनकी जान पर भारी पड़ गया.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इरिसकुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला खोला. वह शेरों के करीब जाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते थे, जिसे बाद में वह अपनी गर्लफ्रेंड को भेजने वाले थे. शुरुआत में शेर शांत बैठे हुए थे. उन्होंने 'सिंबा' नाम के शेर को शांत रहने के लिए कहा और उसकी गर्दन पर हाथ फेरने लगे.

Advertisement

खुले दरवाज़े ने ली जूकीपर की जान
बताया जा रहा है कि शेरों के पिंजरे का गेट खुला रह जाने की वजह से शेर बाहर निकल आए थे.जूकीपर ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद एक शेर ने उन पर हमला कर दिया. वीडियो में इरिसकुलोव बार-बार 'शांत रहो, शांत रहो' कहते हुए सुने गए, लेकिन शेरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

वीडियो में कैद हुई दर्दनाक मौत
वीडियो में जूकीपर की चीखें और शेरों के काटने की आवाज़ें भी साफ सुनाई देती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शेरों ने उन्हें मार डाला और पूरी तरह से अपना शिकार बना लिया. यह वीडियो इतना विभत्स है कि इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.

पुलिस का बयान आया सामने
डेली स्टार के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना पर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि17 दिसंबर को ताशकंद क्षेत्र के पार्केंट जिले में स्थित निजी जू 'लायन पार्क' के तीन शेर पिंजरे से निकलकर चिड़ियाघर के आंगन में आ गए. इन शेरों ने 44 साल जूकीपर पर हमला कर दिया, जिसकी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना ने चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खुले पिंजरे की वजह से शेरों का भागना और जूकीपर की मौत, यह पूरी घटना प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दिखाती है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई लोग जूकीपर के फैसले को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ ने चिड़ियाघर प्रशासन की लापरवाही की आलोचना की है. यूजर्स का कहना है कि इंसानों और जानवरों दोनों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement