Advertisement

Zoom मीटिंग के बीच अचानक चल पड़ा अश्लील वीडियो, घबराए मेंबर्स को करना पड़ा Exit

एक जूम मीटिंग के बीच अचानक अश्लील वीडियो चलने का मामला सामने आया है. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बढ़ते मामलों को लेकर की जा रही इस मीटिंग के बीच अचानक अश्लील हरकतें करता एक व्यक्ति दिखाई पड़ा. शख्स अश्लील आवाजें भी निकाल रहा था. घटना को मीटिंग हाईजैक बताया गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

बीते दिनों पब्लिक प्लेस पर अश्लील वीडियो चल जाने के कई मामले सामने आए. ऐसे में वहां मौजूद लोगों को अपने आसपास पहचान वालों और अन्य लोगों के बीच शर्मिंदा होना पड़ा. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां जूम पर ऑनलाइन जरूरी मीटिंग कर रहे कुछ लोगों को अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो दिखने लगा.

मामला अमेरिका का है. यहां कोनी आइलैंड हेल्थ सेंटर की एक जूम मीटिंग जारी थी. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बढ़ते मामलों को लेकर की जा रही इस मीटिंग के बीच अचानक अश्लील हरकतें करता एक व्यक्ति दिखाई पड़ा. शख्स अश्लील आवाजें भी निकाल रहा था. मीटिंग के बीच इस सब से घबराए मेंबर्स को समझ नहीं आ रहा था कि वे किधर देखें.

Advertisement

'तुरंत मीटिंग से एग्जिट कीजिए'

ये कोई प्री रिकॉर्डेड वीडियो मालूम पड़ रहा था. मीटिंग को होस्ट कर रही Lucy Mujica Diaz ने भड़ककर कहा- क्या है ये सब? साथ ही उन्होंने मीटिंग में मौजूद हर मेंबर को तुरंत मीटिंग छोड़ने के लिए कहा.

'ये एक पोर्न हैक था'

मीटिंग में मौजूद एक शख्स ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया- ये पूरी तरह से पोर्न हैक था. मीटिंग को हैक कर लिया गया था. इस मीटिंग को तुरंत बंद करके नया मीटिंग लिंक जारी किया गया और होस्ट ने माफी मांगते हुए इसे मीटिंग की हैकिंग बताया. लूसी ने कहा- हम इस सब के लिए माफी चाहते हैं. हमारी मीटिंग हैक हो गई थी. बता दें कि लूसी कम्युनिटी बोर्ड 13 का हिस्सा हैं जो ब्राइटन बीच, कोनी द्वीप, ग्रेवसेंड और सी गेट को कवर करता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि कोविड के समय से ही ऑनलाइन हुई कई सरकारी मीटिंग हैक होने की खबर आई है. दो साल पहले न्यूयॉर्क काउंसिल ईवेंट में 20 मिनट के लिए मीटिंग हैक हुई थी. इस दौरान भी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चला दी गई थी.

पटना रेलवे स्टेशन पर चल गई थी एडल्ट फिल्म

बता दें कि पिछले महीने बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे टेलीविजन स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट फिल्म का प्रसारण शुरू हो गया था. तकरीबन 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलती रही.रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया और एडल्ट फिल्म के प्रसारण को रोका गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement