Jack Rico की उम्र महज 15 साल है, इस उम्र में वो graduation कर चुके हैं. यही नहीं ये इस मासूम से दिखने वाले लड़के की fifth degree है. Fifth degree वह भी महज 4 साल के अंदर, उनका ये talent कई लोगों के लिए उदाहरण है. उन्होंने 15 years की age में यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा (University of Nevada) से graduation की है. अपनी meritorious ability के कारण वह लोगों के बीच काफी चर्चित भी हैं. इस 15 वर्षीय लड़के का नाम जैक रिको (Jack Rico) है. वह US के California में अपने परिजनों के साथ रहते हैं. शुरुआत में Jack Rico को उनकी मां Ru Andrade ने घर पर ही पढ़ाया था. लेकिन शुरुआती चार साल तक तो उनकी मां ने उन्हें जो हो सकता था, वह सब कुछ पढ़ाया. लेकिन इसके बाद बच्चे की जिज्ञासा को लेकर ऐसा कुछ नया नहीं बचा, जो वह पढ़ा सके. जब जैक की उम्र 11 साल की हुई तो उन्होंने Fullerton College में placement exam दिया. इस exam में उन्होंने इतने ज्यादा marks प्राप्त किए कि उसे college level के course में admission मिल गया. महज दो साल के अंदर ही जैक को 13 साल की उम्र में 4 associate degree मिल गईं.