उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में समाजवादी इत्र घुल गया. सत्ता में आने पर साइकिल देने वाले, स्कूटी देने वाले, लैपटॉप देने वाले, किसान निधि देने वाले तो कई देखें, अबकी बार, इत्र बंटेगा. वो भी समाजवादी इत्र. आज अखिलेश यादव ने बाकायदा इस इत्र को यूपी की जनता के सामने पेश कर दिया. अखिलेश का मकसद यही है कि इत्र के सहारे सत्ता की महक तक पहुंच जाया जाए. राजनीति की समाजवादी रीत को इस बार अखिलेश और ज्यादा महकाने निकले हैं. समाजवादी इत्र के साथ चुनावी मैदान में अखिलेश आ रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.