Australia में एक महिला ने अपने बच्चों को करोड़ों की Mercedes-Benz Car gift की है. Australian Businesswoman Roxy Jacenko ने अपनी 9 साल की बेटी और 7 साल के बेटे को Mercedes-Benz car gift के रूप में दिया है. महिला ने इसके लिए अपने budget से तीन गुना से अधिक खर्च किया है. लेकिन इस महिला ने अपने बच्चों को इतनी महंगी कार क्यों गिफ्ट की, जानने के लिए ये पूरा video देखें.