Russia से सटे Ukraine में baby factory चलती है. यूक्रेन surrogacy के जरिए बच्चा पैदा करने की फैक्ट्रियां चलाने के लिए धीरे-धीरे पूरी दुनिया में चर्चित हो चुका है. जो couple खुद से संतान पैदा करने के काबिल नहीं है, वो 40 से 42 लाख रुपये खर्च कर बच्चे का सौदा कर सकता है. हालांकि इस beautiful country की बदसूरत सच्चाई भी है. Surrogacy in Ukraine से जुड़े सभी पहलुओं को इस video के जरिए समझिए.