सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बैंजो पर 'राजा हिंदुस्तानी' फिल्म का 'आए हो मेरी जिंदगी में' गाने की धुन बजाई. ये शख्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस शख्स का नाम नूर बक्श है. नूर बक्श बलूचिस्तान में रहते हैं और वहां काफी दिनों से म्यूजिक बजाते हैं. क्या है पूरी वीडियो? देखिये.