क्या आप जानते हैं, भारतीय चाहकर भी अपने देश में कई सारी खूबसूरत जगहें नहीं घूम सकते हैं. आखिर इसकी वजह क्या है? भारत में कई जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि और Disputed Areas की वजह से वहां जाने की इजाजत किसी को नहीं है. हालांकि इन जगहों का खूबसूरत नजारा तस्वीरों में देखने के बाद हर किसी के मन में यहां जाने की इच्छा जरूर होती है. इनमें से एक है नॉर्थ सेंटीनेल आईलैंड अंडमान का ही एक आईलैंड. ये जगह अंडमान के समुद्र की गहराई में टेक्टोनिक प्लेट्स के ठीक बीच में स्थित है. इसे दूर से देखा जा सकता है, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते यहां जाने की इजाजत किसी को नहीं है. देखिए पूरी रिपोर्ट.