इन दिनों शादी का क्रेजी सीजन चल रहा है. अपनी शादी को यादगार बनाने के चक्कर में कभी कभी लोग किसी हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है छत्तीसगढ के रायपुर में. रायपुर में एक शादी के कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन को हारनेस के सहारे स्टेज पर उतारने की तैयारी थी. सबकी निगाहें दूल्हा-दुल्हन पर थी, लेकिन तभी अचानक रिंग वाला हारनेस टूट गया और दूल्हा-दुल्हन मंच पर धड़ाम से गिर गए. शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये मामला तिलीबांधा थाना क्षेत्र के एक होटल का है. शादी के कार्यक्रम की जिम्मेदारी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी गई थी. देखें वीडियो.