आने वाले 2 सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती हो कर आपकी पॉकेट फ्रेंडली बन जाएंगी. अभी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े होने के बावजूद चाह कर भी लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां नहीं खरीद पा रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत बहुत ज्यादा है. लेकिन, केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम आने वाले 2 सालों में कम होने का भरोसा दिया है. नितिन गडकरी की मानें तो अगले दो साल में पेट्रोल कार और इलेक्ट्रिक कार की कीमतें एक समान हो जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि दो साल बाद के पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक ही कीमत पर बिकनी शुरू हो जाएंगी. फिलहाल दोनों गाड़ियों की कीमतों में बहुत अंतर है. देखिए ये रिपोर्ट.