SpaceX और Tesla के बॉस और दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक एलन मस्क ( Elon Musk) इन दिनों एक 19 साल के छात्र के Twitter अकाउंट से होने वाले Tweet से परेशान हैं. दरअसल, इस अकाउंट से उनके प्राइवेट जेट से जुड़ा हर अपडेट शेयर होता है. Elon Musk ने तो इस अकाउंट को बंद करने के लिए करीब पौने चार लाख रुपए देने का ऑफर उस छात्र को दिया है ताकि ये ट्विटर बॉट (Twitter Bot) बंद हो जाए. लेकिन छात्र की डिमांड थोड़ा ज्यादा है. क्या है इस छात्र की मांग और क्या है ये पूरा मामला, जानने के लिए देखें ये वीडियो.