Facebook का Face Recognition System होने जा रहा है बंद, 1 अरब से ज्यादा लोगों के data हटेंगे. नए बदलाव के तहत company लोगों को photo और video में tag करने के लिए facial recognition algorithm का इस्तेमाल बंद कर देगी. साथ ही company लोगों को identify करने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले facial recognition template को भी delete कर देगी.