नास्त्रेदमस का नाम तो आप सभी ने सुना होगा. अक्सर उनके फ्यूचर Prediction यानी भविष्यवाणियां चर्चा में रहती है. 2022 को लेकर भी उन्होंने कई भविष्यवाणियां की है. इससे पहले भी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां सच साबित हुई है. आइए जानते हैं नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में नए साल 2022 को लेकर क्या कहा है. सबसे चौंकाने वाली जो भविष्यवाणी नास्त्रेदम ने की है, वो है 2022 में दुनिया के किसी देश की बेहद प्रभावशाली व्यक्ति की मौत होगी. ये भविष्यवाणी उन्होंने सेंचुरिया की 14वीं चौपाई में लिखी है.