शादियों का सीजन चल रहा है. खुशियों के इस उत्सव में अचानक कोई अनहोनी न हो इसके लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत होती है. एक लापरवाही खुशियों के इस माहौल को ग़मगीन बना सकती है. ऐसा ही एक वीडियो गुजरात से सामने आया है. गुजरात के पंचमहल जिले में बरात ले कर जा रहे दूल्हे के बग्घी में आग लग गई. आतिशबाजी के दौरान बग्घी में रखे पटाखों में आग लग गई. गनिमत रही की समय रहते सभी दूर हो गए और आग पर काबू पा लिया गया. बग्घी में दूल्हे के साथ ही कुछ बच्चे सवार थे.