पश्चिम बंगाल के बर्धमान में सज-धजकर एक दूल्हा 18 किलोमीटर साइकिल चलाकर दुल्हन के घर शादी करने पहुंचा. इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया. रास्ते में लोग दूल्हे के साथ फोटो भी खिंचवाते भी नजर आए. पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के अलावा शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखकर दूल्हे संदीपन और उसके परिजनों ने यह फैसला लिया. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मेहमानों को गूगल मीट में ऑनलाइन शादी में शामिल होने की व्यवस्था कराई गई. साथ ही शादी की दावत का खाना भी जोमैटो के जरिए कोलकाता और मुंबई में मेहमानों को डिलीवर कराया गया. शादी में ऑनलाइनल शामिल हुए मेहमानों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया.