Corona ने एक बार फिर पूरी दुनिया में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है और India में भी लगातार Corona Virus के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जब ज्यादातर लोग एक बार फिर Lockdown लगने की आशंका से डरे हुए हैं, वहीं Canada में रहने वाले Indian Origin के Gurdeep Pandher Corona Vaccine लगाए जाने के बाद बर्फ पर खुशी से Bhangra कर रहे हैं. इस महामारी को लेकर उनकी इस सकारात्मकता से भरा हुआ Video Social Media पर तेजी से Viral हो रहा है.