Bank strikes के बारे में हमने कई बार सुना है. Bank services बंद रहते हैं और हम banks से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाते. उस दिन हमारा तो नुकसान होता ही होता है, पूरा देश का भी नुकसान होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि पूरे देश को कितना बड़ा नुकसान झेलना पड़ता होगा? आइए एक हालिया उदाहरण से समझते हैं.