IAS Officer Dance Video: सोशल मीडिया पर केरल की एक आईएएस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला आईएएस छात्रों संग डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर आईएएस को डांस करते देख यूजर्स ने रिएक्ट किया है. बता दें कि वायरल वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) है. वो केरल के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले की डीएम हैं. देखें