पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग के छापे बढ़ गए हैं. अभी हाल ही में कानपुर के एक कारोबारी के घर पर आईटी अफसरों की एक टीम पहुंची थी और इतना कैश बरामद हुआ था कि उसके गिनने के लिए कई मशीने और ले जाने के लिए कंटेनर लाने पड़ गए थे. अब Noida में पूर्व IPS अधिकारी के घर पर Income Tax Team ने छापेमारी की है. छापेमारी में करीब 6 Crore रुपये बरामद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ज्यादा Cash न होने के शक के चलते कम मशीने लाईं गई थी जो कि hang होने लगीं. आपको बता दें कि पूर्व IPS RN Singh की पत्नी और बेटा ये Lockers Vault चला रहे थे. अब सभी से पूछताछ की जा रही है.