Indian Railways Vistadome Express: भारतीय रेलवे की विस्टाडोम एक्सप्रेस चीन के बॉर्डर तक जाएगी. transparent window और शीशे की छत वाली इस ट्रेन में शानदार नज़ारा दिखेगा. Arunachal Pradesh के नाहरलागुन railway station से Assam के तिनसुकिया railway station के बीच Vistadome Express को हरी झंडी दिखाई गई है. इस दौरान, केंद्रीय राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, राज्य के मुख्यमंत्री Pema Khandu, असम के CM Himanta Biswa Sarma मौजूद रहे. देखें ये विडियो.