इशरत जहां को लश्कर आतंकी बताते हुए गृह मंत्रालय के पूर्व अंडर सेक्रेटरी आरवीएस मणि ने किया है बड़ा खुलासा. मणि का कहना है कि गृहसचिव तक ने एफिडेविट में कोई बदलाव नहीं किया जबकि इस बदलाव के लिए सीबीआई के एक अफसर ने उन्हें जलती सिगरेट से दागा था.