History Of Kashi Vishwanath temple: Varanasi में Kashi Vishwanath Temple (काशी विश्वनाथ मंदिर) के निर्माण और पुनर्निमाण को लेकर कई धारणाएं हैं. Historian की मानें तो Vishwanath Mandir का निर्माण King Akbar के नौरत्नों में से एक राजा Todarmal ने कराया था. Varanasi स्थित Kashi Vidyapeeth में History Department में Professor रह चुके Doctor Rajeev Dwivedi की मानें तो, 'Vishwanath Temple का निर्माण Raja Todarmal ने कराया, इसके Historical Fact हैं. Todarmal ने इस तरह के कई और निर्माण भी कराए हैं. हालांकि यह काम उन्होंने Akbar के आदेश से कराया.यह बात ऐतिहासिक रूप से पुख्ता नहीं है. Raja Todarmal की हैसियत Akbar के दरबार में ऐसी थी कि इस काम के लिए उन्हें Akbar के आदेश की जरूरत नहीं थी.' जानें 600 सालों का इतिहास. देखें ये वीडियो.