कल तक पराग अग्रवाल एक नया नाम था लेकिन अब भारत का हर दूसरा इंसान इन नाम से बखूबी वाकिफ है. Twitter के नए CEO Parag Agarwal बेहद कड़े संघर्ष से यहां तक पहुंचे हैं. उनका जन्म Ajmer के सरकारी अस्पताल में हुआ था. परिवार एक किराए के मकान में रहता था. पराग का राजस्थान से पुराना नाता है. पराग अग्रवाल का जन्म 21 मई 1984 को राजस्थान के अजमेर शहर में हुआ. उनके दादा-दादी धान मंडी में काम किया करते थे और ये वहीं एक किराये के मकान में रहते थे. देखिये उसी मकान की तस्वीरें.