Social Media platform पर अक्सर लोग शौकिया तौर पर kids की photos, videos share करते रहते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस काम को professional style में करते हैं. ऐसी ही दुनिया है इंस्टाग्राम (Instagram) की. जहां 'छोटे-छोटे 'इन्फ़्लुएंसर बच्चे' (Influencer Babies) ऐसे-ऐसे कारनामे कर रहे हैं कि कोई भी हैरान रह जाए. उनकी earning आपको चौंका सकती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही kids के बारे में जो बचपन में ही social media world में छा गए. इतना ही नहीं social media के जरिए वो लाखों-करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं. Noah Tavares जन्म से ही social media पर छा गया.