लॉकडाउन के दौरान वैज्ञानिकों से ज्यादा आविष्कार तो भारत की पुलिस कर रही है. लॉकडाउन तोड़ने वालों को वो मुर्गा, मगरमच्छ और यहां तक कि मेंढक भी बना दे रही है. इस बार पुलिस वालों ने एक मनचले को सपना चौधरी के गाने पर डांस करवाया है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज को ही सस्पेंड कर दिया गया, ये पूरा वाक्या यूपी के इटावा का है. आप कहेंगे कि ये भला क्या बात हुई, तो चलिए पुलिस का ये कारनामा भी देखिए और साथ में टॉप 5 वायरल वीडियो.