अगर आप देश की राजधानी Delhi में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. देश में Corona के New Variant Omicron के मिलने के बाद अब Central और State Government Alert पर हैं. सभी ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी हैं. इसी बीच Delhi Government ने Third Phase के खतरे को देखते हुए. मामले में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. Delhi Government ने फैसला लिया है कि अबतक अगर किसी ने Vaccine की Dose नहीं ली तो. Public Place पर Entry नहीं मिलेगी. Delhi Disaster management Authority 15 December तक Anti Covid Vaccine की पहली Dose Compulsory कर सकती है. कोरोना से बचने के इस बड़े कदम को देखते हुए DDMA को राज्य सरकार ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोतसाहित करने और नकद अवॉर्ड ऑफर करने को कहा है.