RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान बोला कि 40,000 साल पूर्व भारत से सभी लोगों का DNA आज के लोगों के समान है. ये आज का DNA मैचिंग कह रहा है. हमारा देश त्याग और बलिदान की धरती है. हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान दिए हैं उसके वजह से आज हमारा देश फला-फूला और हमारी संस्कृति आज तक चलती आई है. हमारे देश भारत में विश्व गुरु बनने की क्षमता है. हमारा सम्मान, हमारी निष्ठा हमारे पूर्वजों के लिए सदैव है और रहेगी. हम अपने जीवन में उनका अनुकरण करते हैं. हमारे पूर्वज हमारे गौरव के प्रतीक हैं. देखें ये वीडियो.