शत्रुघ्न सिन्हा की किताब 'खामोश' का विमोचन कर दिया गया. 'खामोश' शत्रुघ्न की फिल्म का डायलॉग है और अब उनकी बायोग्राफी का नाम भी. सिनेमा की दुनिया में इस का मतलब समय के हिसाब से अलग-अलग था. समझने की कोशिश करें यहां आखिर इसका मतलब क्या है.